दिघलबैंक: खाड़ीबस्ती पुल के पास नदी में डूबे किशोर का 28 घंटे बाद शव मिला, परिजनों में कोहराम
दिघलबैंक प्रखंड के दहीभात पंचायत अंतर्गत खाड़ी बस्ती पुल के पास नदी में डूबे किशोरी का शव शनिवार कि सुबह करीब 10 बजे 28 घंटे बाद मिला है जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक किशोरी की पहचान नूर साहिन के रूप में हुआ है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया जबकि परिजनों एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।