"कोसीकला अनाज मंडी में बारिश से भीगी धान, फसल की कीमत को लेकर परेशान किसान"
#कोसीकला #अनाजमंडी #किसान_परेश
कोसीकला अनाज मंडी में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अधिकारियों और व्यापारियों के बीच खींचतान के चलते किसान मंडी में फंसे हुए हैं। भीगी हुई धान की फसल अब सड़ने की कगार पर है। किसान तीन-तीन दिन से मंडी में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन उन्हें न तो फसल की सही कीमत मिल रही है और न ही कोई समाधान। किसानों की मांग है कि: 🔸 जल्द हो तौल 🔸 मिले भीगी फसल की उचित कीमत 🔸 मंडी में मिले राहत और छांव की सुविधा #gbntoday #किसान_परेशान #कोसीकला #अनाजमंडी