गोबिंदपुर राजनगर: पैसेंजर टेंपो और बल्कर गाड़ी की जोरदार टक्कर में चालक समेत 8 यात्री घायल
राजनगर थाना क्षेत्र फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एन एच 220 मुख्य मार्ग के खैरबनी में एक यात्री टेम्पो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही भारी वाहन (बल्कर) से टकरा गई,जिससे यात्री टेम्पो में सवार महिला,पुरुष और बुजुर्ग कुल आठ घायल हो गए,वहीं राजनगर पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजनगर सा