मिहोना: भिंड जिले के परा गांव में घर के बंटवारे की विवाद को लेकर फरियादी के साथ की मारपीट मामला दर्ज।
Mihona, Bhind | Nov 4, 2025 फरियादिया निशा वाल्मीकि निवासी ग्राम परा ने पुलिस को बताया कि दिनेश बाल्मिक निवासी ग्राम परा ने 3 नवंबर को लगभग 4:00 बजे फरियादी के घर के बाहर ग्राम परा में घर के बंटवारे को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।पुलिस ने फरियादी की सूचना पर मंगलवार को लगभग 7:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।