पदमा: बरही में हुई वाहन चोरी, चोर साउंड सिस्टम, लाइट और जनरेटर भी ले गए
बरही थाना क्षेत्र के करियापुर गांव में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है । चोरों ने एक पिकअप वाहन समेत उस पर लदे साउंड एंड लाइट सिस्टम और 10 केवि का जनरेटर चुरा लिया। यह वाहन करियातपुर निवासी राजकुमार भगत के घर के सामने खड़ा था। रविवार सुबह उठने पर वाहन गायब मिला।