शुक्रवार को बेलगहना पुलिस ग्राम बहेरामुंडा के स्कूल के पीछे 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नमक जुआ खेल रहे जुआरी सुनील पेंद्रो, शनी केवट, समारू मेश्रम ,सुनील कुमार काशीपुरी ,लक्ष्मण सिंह उईके तथा श्रवण कुमार खुसरो को पकड़ा । आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 13,840 रुपए 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी जप्तकर धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की है