कैराना: पंजाब के पटियाला से आई पुलिस ने कैराना के गांव सहपत में दी दबिश, लापता युवती को किया बरामद
Kairana, Shamli | Sep 15, 2025 सोमवार शाम करीब छह बजे पंजाब के पटियाला के थाना सदर से एसआई चरणजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ कैराना कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। बताया गया कि अगस्त माह उनके थाना क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई थी, जिसका मुकदमा उनके थाने में दर्ज है। युवती की लोकेशन कैराना क्षेत्र में मिल रही है। पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्र के गांव सहपत में दबिश दी।