बस्तर: एनएच 30 मांझीपारा में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार पिता-पुत्री घायल, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
Bastar, Bastar | Oct 4, 2025 बस्तर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 माँझीपारा में बाइक सवार उड़ीसा से बस्तर आए पिता पुत्री को अज्ञात वाहन लापरवाही पूर्वक ठोकर मारकर फरार हुआ।घटना में बाइक सवार पिता पुत्री घायल हुए। डायल 112 की मदद से बस्तर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।