बड़वानी: चकेरी-ठीकरी हाईवे पर भोपाल-अलीराजपुर बस दुर्घटना, बस स्टॉफ ने दी घटना की जानकारी
बड़वानी जिले के चकेरी ठीकरी हाइवे पर ग्राम तलवाड़ा डेब ओर मेहगांव डेब के बिच आज रविवार अल सुबह एक बडा हादसा हो गया जिसमें भोपाल से अलिराजपुर के लिए निकली बस के सामने एक सांड आने के कारण चालक द्वारा उसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई ओर 16 लोगों को चोटें आई हैं।दुर्घटना के समय बस में मौजूद स्टाफ मीडिया के सामने आया ओर बस के दुर्घटना होने का कारण बताया गया है।