उनियारा: उनियारा में सांसद हरीश मीणा के पुत्र के निधन पर शोक की लहर
Uniara, Tonk | Oct 9, 2025 टोंक -सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीणा के पुत्र के निधन के समाचार के बाद उनियारा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सांसद हरीश मीणा के पुत्र हनुमंत के निधन के समाचार गुरुवार को शाम 5 बजे जैसे लोगों को मिले तो लोग स्तब्ध रह गए। हनुमंत मीणा को बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के माध्यम से भी श्रद्धांजलि दी गई।