परसा: इंदिरा मार्केट का एसबीआई एटीएम तीन महीने में दूसरी बार बना निशाना, गैस कटर से काटने का प्रयास विफल
Parsa, Saran | Nov 22, 2025 परसा थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट स्थित एसबीआई एटीएम को चोरों ने तीन माह के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया.चोरों ने शटर तोड़कर गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया, लेकिन नकदी निकालने में असफल रहे.घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की.मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई.....