पामगढ़: डोंगाकोहरौद में दिशा मैदान गई महिला पर जंगली सूअर का हमला, चेहरे पर गंभीर चोटें आईं
डोंगाकोहरौद में एक महिला पर जंगली सूअर ने जानलेवा हमला कर दिया। दिशा मैदान के लिए गई कमला बाई पर अचानक हुए इस हमले में उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें लहूलुहान हालत में पामगढ़ के निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ है। पीड़िता के पुत्र ने पामगढ़ थाने में घटना की सूचना दी।वन विभाग की टीम मौके परपहुंची।