नैनीताल: बजून आपदा पीड़ित परिवारों को भूमि मुहैया कराकर विस्थापन करेगा प्रशासन, भवन निर्माण हेतु भूमि की खोजबीन शुरू
नैनीताल के समीपवर्ती बजून के दुधिला गांव में बीेते सोमवार को आई आपदा से प्रभावित तीन परिवारों के भूमि मुहैया कराकर विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही उनके जानवरों की सुरक्षा के लिए फि लहाल बजून- अधौड़ा मार्ग में टिन सेड गौशाला बनाया जा रहा है।बता दें कि बीते सोमवार को बजून अधौड़ा मार्ग पर हुए भूस्खलन में बजून के दुधिला गांव में एक भवन के साथ सात मवेशी