बेहट: शेरपुर पेलो की पुलिया पर हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश घायल
थाना मिर्ज़ापुर पुलिस व बदमाशों की शेरपुर पुलिया के पास मुठभेड़ हो गयी है l मुठभेड़ मे पुलिस की गोली लगने से 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश अफसर पुत्र इकराम निवासी बुड्ढाखेड़ा गंगोह घायल हो गया है l जबकि एक बदमाश फरार हो गया है l घायल चोरी सहित कई मामलो मे वांछित चल रहा था l उक्त जानकारी बेहट सीओ वैभव पांडेय ने दी है l