चांडिल: चांडिल डैम में पर्यटकों की भीड़, रविवार को पर्यटकों ने नौका विहार का आनंद लिया
चांडिल में जैसे जैसे इस साल अंतिम होते जा रहा है,वैसे वैसे पर्यटकों का आना शुरू हो गई हैं।रविवार को चांडिल डैम पर्यटन स्थल रांची,जमशेदपुर,उड़ीसा,पश्चिम बंगाल,बिहार से काफी संख्या में सैलानी पहुंचे।विभिन्न स्कूलों,कोचिंग संस्थानों समेत अन्य संस्थानों से पहुंचने लगे।सैलानियों ने चांडिल डैम की हसीन विदियों की मनोरम स्थल का खुब निहार।वही सैलानियों ने चांडिल डैम।