आलापुर: गोपालपुर में लाखों की चोरी का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की छानबीन
जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंडित मोहल्ले में प्रभुदयाल तिवारी के घर से हुई एक लाख नगदी समेत आभूषणों की चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रविवार शाम 4 बजे मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की दी है। बताया गया कि भोर में चोरों ने प्रभुदयाल तिवारी के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर एक लाख की नगदी और लगभग 9 लाख के स्वर्णाभूषण चोरी हुए।