दरियापुर: वर्षा से जलमग्न दरियापुर पंचायत का ढोंगहा-सदवारा, ग्रामीणों ने सीओ से लगाई गुहार
सोमवार को1बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंच दिया आवेदन।जहा बताया कि दरियापुर प्रखंड अंतर्गत ढोंगहा व सदवारा गांव के दक्षिणी हिस्से वर्षा के पानी से जलमग्न हो गए हैं। खेतों में लगी धान की फसल पूरी तरह डूबकर नष्ट हो गई है। ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र जल निकासी की मांग की है। बताया गया कि दरिहरा-दरियापुर पथ पर धेनुकी बाजार के पास एक व्यक्ति द्