कटंगी: श्रीराम भवन में कांग्रेस पार्टी की बैठक, जिलाध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने का मंत्र दिया
कटंगी शहर के श्रीराम भवन में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बैहर विधायक जिलाध्यक्ष संजय उइके, पूर्व सांसद बोधसिंह भगत, जिला महामंत्री नीरज हीरावत, नगर अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया, कटंगी ब्लॉक अध्यक्ष नोकेन्द्र सिंगनदुपे, तिरोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानीराम राहंगडाले, महकेपार सरपंच युवचंद सोनवाने प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।