शुजालपुर में खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 के तहत विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धाएं शनिवार से शुरू हो गईं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित यह चार दिवसीय आयोजन 13 जनवरी तक चलेगा।पहले दिन एथलेटिक्स स्पर्धाओं में डिस्क थ्रो, भाला फेंक, दौड़ और लंबी कूद सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।