मॉडल टाऊन: वज़ीरपुर में CM रेखा के साथ विधायक पूनम भारद्वाज की पदयात्रा, कमल के लिए मांगा समर्थन
वजीरपुर में CM रेखा के साथ पदयात्रा, विधायक पूनम भारद्वाज ने मांगा कमल के लिए समर्थन वजीरपुर विधानसभा में शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे विधायक पूनम भारद्वाज ने माननीय मुख्यमंत्री रेखा जी के सान्निध्य में भव्य पदयात्रा का आयोजन किया। पदयात्रा के दौरान लोगों से आगामी निगम चुनाव 2025 में कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी वीणा असीजा को समर्थन देने की अपील की गई।