अजयगढ़: पन्ना में नवरात्रि पर्व पर माँ खेर माता दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य चुन्नी यात्रा का आयोजन
Ajaigarh, Panna | Sep 29, 2025 पुरुषोत्तमपुर पंडाल से शुरू हुई यह शोभायात्रा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ बड़ी देवी मंदिर तक निकाली गई इस चुन्नी यात्रा की विशेषता रही कि इसमें 111 मीटर लंबी चुन्नी भक्तों द्वारा मां को अर्पित की गई। ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ जब यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकली तो पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।