बीकापुर: अयोध्या में सिंगर बहन की शादी में जुड़वा भाइयों ने गाया गाना, दुल्हन ने जयमाल पर दूल्हे के लिए गाकर किया वायरल
खबर ब्लॉक तारुन के खपराडीह अकारी गांव की है, जहां निवासी रवि तिवारी की सिंगर पुत्री ज्योति तिवारी की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, दुल्हन बनी ज्योति ने जयमाल स्टेज पर दूल्हे विपुल के लिए गाना गाया तो लोगों ने ताली बजाई, दुल्हन ज्योति के जुड़वा भाईयों कौशल तिवारी और शिवेंद्र तिवारी भी बहन की शादी में गाना गाकर वायरल हो रहे हैं।