हरदा: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हों प्रभावी प्रयास, राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाली सड़कों पर बनें गति अवरोधक
Harda, Harda | Nov 28, 2025 कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में आज 28 नवंबर 4 बजे शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये प्रभावी प्रयास करने के यातायात व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये गये। बैठक में कहा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाली सड़कों पर गति अवरोधक बनाए जाए।