बरेली: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाला बदमाश रविन्द्र बरेली के इस होटल में ठहरा था, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी रविंद्र और अरुण को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। बता दें कि फायरिंग वाले दिन से पहले 10 तारीख को रविन्द्र बरेली के पुराना रोडवेज स्थित होटल प्रीत पैलेस में रुका था। होटल के स्टाफ ने बताया कि वो किसी से नहीं मिल रहा था, वहीं जो कुछ भी उसने खाया पिया वो सब कुछ खुद ही लाया स्टाफ से कुछ नहीं मंगाया।