जनपद के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर एनी मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टर ने हालात बिगड़ने के कारण सीतापुर के जिला अस्पताल भेज दिया है।