मझौलिया के माधोपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे इफको किसान मित्र समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, नैनो उर्वरक और नवीन उत्पादों की जानकारी देकर उनकी आय व उत्पादन क्षमता बढ़ाना था। इसमें क्षेत्र के करीब 70 किसानों ने भाग लिया।