बासन टोला के निवासियों ने ट्रस्ट की जमीन बेचे जाने को लेकर डीएम से की शिकायत, पुरुषोत्तम गुप्ता पर लगाया आरोप
Raebareli, Raebareli | Nov 22, 2025
22नवंबर2025समय11बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के बासन टोला तिलियाकोट में श्रीराम लक्ष्मण जानकी ट्रस्ट की ओर से बबूई सिंह,विवेक शुक्ला,अजय गुप्ता, संजय रस्तोगी,बबलू श्रीवास्तव, अभिजीत रस्तोगी ने आरोप लगाया कि अवैध तरीके से मंदिर की जमीन की पुरुषोत्तम गुप्ता पुत्र राम किशोर के द्वारा कई लोगों को बेचा जा रहा है मंदिर की फुलवारी को प्लाटिंग की साजिश की जा रही है।