भारतीय संविधान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बहुजन इंटेलेक्ट समिति द्वारा संविधान चेतना विस्तार बहुजन इंटेलेक्ट समिट अध्याय-4 का आयोजन 21 दिसंबर को स्थानीय नूतन कला निकेतन में किया जाएगा। समिट में संविधान, मौलिक अधिकारों और उनके संरक्षण पर विस्तृत चर्चा होगी। आयोजन संयोजक प्रशांत मेश्राम ने सर्किट हाउस में बुधवार को आयोजित वार्ता में जानकारी दी।