फूलपुर: फूलपुर पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी के ₹4900 पीड़िता को वापस दिलाए गए
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली कि पुलिस ने आज शनिवार के दिन दोपहर एक बजे साइबर फ्राड के 4900रुपया को वापस कराया है आवेदिका खुशी पुत्री विजय कुमार निवासी जमालपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके आवेदिका के पिता द्वारा पैसे मांगने की बात बताकर 4900 रु0 का साइबर फ्राड कर दिया गया था ।