केवलारी: मुनगापार के पास सिवनी-मंडला रोड पर गड्ढे में टकराईं दो बाइक, सवार घायल
Keolari, Seoni | Nov 4, 2025 ग्राम मुनगापार के पास सिवनी मंडला रोड के जानलेवा गड्ढे में दो वाइक टकराई , बाइक सवार हुए घायल एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है सिवनी मंडला रोड में बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है, शासन प्रशासन और स्थानीय विधायक एवं सांसद और जिले के अधिकारियों का लगातार आना-जाना होता रहता है, इसी रोड से राष्ट्रीय कान्हा नेशनल पार्क भी देश-विदेश के लोगों का भी आना-