ग्रिजली पब्लिक स्कूल एवं जूनियर विंग 'ग्रिजली किड्स' द्वारा आयोजित दो-दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन अत्यंत गौरव और हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, कोडरमा जिले के माननीय उपायुक्त श्री ऋतुराज जी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिवांगी ने बच्चों को मशाल सौंपकर और रंग-बिरंगे बैलून (गुब्बारे) आसमान में उड़ाकर कर किया।