हमीरपुर: बड़सर थाना में एक महिला ने व्यक्ति पर अश्लील हरकतें करने और अपमानित करने का मामला दर्ज कराया
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने शाम 5:00 बजे की महिला में बताया कि बड़सर थाना में एक महिला ने व्यक्ति पर अश्लील हरकतें करने और अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में कहा गया है कि जब घर के बाहर ट्रक से तिल उतारी जा रही थी तो व्यक्ति के द्वारा अश्लील हरकतें की गई और इस समय व्यक्ति की पत्नी और माता ने भी आकर गाली गलौज की है।