निघासन: प्रेम नगर में गन्ने के खेत में महिला का खून से लथपथ शव मिला, थाने पहुंचकर हत्यारोपी महिला ने किया जुर्म कबूल
पढ़ुआ थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। गन्ने के खेत में एक महिला का शव बरामद हुआ, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। हैरानी की बात यह रही कि हत्या करने वाली महिला खुद थाने पहुंची और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया है।