बरियातु: इंदुवा गांव में बारिश के दौरान वज्रपात से ननंद-भौजाई घायल, रिम्स रेफर
बारियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग पंचायत अंतर्गत इंदुवा ग्राम में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे बारिश के साथ हुई बज्रपात में दो महिलाएं घायल हो गई। जो आपसी रिश्ते में ननद भौजाई है। जिनकी पहचान इंदुवा ग्राम निवासी मुकेश यादव की पत्नी मीना देवी एवं कईल यादव की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई।जिन्हें बालूमाथ सीएचसी से बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया l