सिंगोली: सिंगोली के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में महावीर निर्माण महोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया
सिंगोली नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज आचार्य श्री ज्ञैयसागर सागर जी महाराज कि परम प्रभावित शिष्या गुरु मां आर्यिका श्री प्रशममति माताजी व आर्यिका श्री उपशममति माताजी ससघ के सानिध्य में बड़े भक्ति भाव के साथ समाजजनों द्वारा श्री महावीर भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।