नगीना: लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होते ही बढ़ापुर नगर पंचायत टीम ने उतरे होर्डिंग बैनर पंपलेट
Nagina, Bijnor | Mar 16, 2024 देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद आचार संहिता की गई लागू। नगर पंचायत बढ़ापुर की टीम पुलिस बल के साथ सड़कों पर पहुंची दीवारों से होल्डिंग्स बैनर, पंपलेट उतारने। बढ़ापुर नगर पंचायत टीम पानी का टैंकर लेकर दीवारों पर पानी मार कर चिपके पंपलेट उतारे हैं। होर्डिंग उतारे आचार संहिता का पालन किया जा रहा है।