बिंदकी: जहानाबाद में किसान मजदूर युवा शक्ति द्वारा गोष्ठी एवं पदयात्रा का आयोजन, पानी लाओ, खेत व जीवन बचाओ पर दिया गया बल
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बे के अमौली रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार की दोपहर करीब 12:00 बजे से किसान मजदूर युवा शक्ति द्वारा गोष्ठी एवं पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद वक्ताओं ने नहरो बम्बो में पानी लाओ खेत व जीवन बचाओ पर बल दिया। कहा गया कि क्षेत्र के नहर व माइनर पिछले 40 वर्ष से सूखे पड़े हैं। यही हाल रहा तो क्षेत्र की कृषि चौपट हो जाएगी।