मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत रेत घाट बोरास में भक्तों द्वारा गुरुवार के दिन सुबह से शाम तक भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में आकर आश्रय के साथ मां नर्मदा में डुबकी लगाई गई है गुरुवार के दिन सुबह 9:00 से शाम तक भक्तों ने दर्शन मां नर्मदा में किए माघ मास शुक्ल पक्ष जया एकादशी पर माना जाता है इस दिन मां नर्मदा में स्नान का बड़ा महत्व है ।