इगलास: इगलास मथुरा रोड स्थित विसाहुली मोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला गंभीर घायल
Iglas, Aligarh | Oct 4, 2025 इगलास में तेज रफ्तार नियंत्रण ट्रक चालक द्वारा बाइक सवार में टक्कर मार दी बाइक पर बैठी महिला मंजू देवी पत्नी देवेश कुमार निवासी मुमरेजा हुई गंभीर रूप से घायल दरसल पूरा मामला इगलास मथुरा रोड स्थित विसाहुली मोड का है जहां तेज रफ्तार ट्रक चालक द्वारा बाइक सवार में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी तो वहीं उक्त घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला हुई गंभीर रूप से घायल