घोड़ाडोंगरी: बागडोना में कविताओं की महफ़िल में उमड़ा जनसागर, राष्ट्रीय कवियों ने बांधा समां
घोड़ाडोंगरी के बागडोना में मंगलवार शाम 6:00 बजे से शुरू हुआ भव्य कवि सम्मेलन स्थानीय जनसागर के बीच सांस्कृतिक उत्सव में बदल गया। मंच पर देशभर से आए राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं से माहौल को इतना जीवंत कर दिया कि उपस्थित हर व्यक्ति साहित्य के रस में डूबता नजर आया। आयोजन का उद्देश्य न केवल मनोरंजन था, बल्कि समाज को एक संदेश भी दिया गया।