एटा: GT रोड पर बजाज एजेंसी के समीप कंटेनर विद्युत पोल से टकराया, एटा में बड़ा हादसा टला, चालक ने कूदकर बचाई जान
एटा जिले की थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित अरुणा नगर गेट के सामने बनी बजाज एजेंसी के समीप बजाज बाइक से भरा कंटेनर रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया घनी मत रही इस दौरान चालक ने सूझबूझ के चलते कूद कर जान बचाई घटना की सूचना के बाद कोतवाली नगर पुलिस फोर्स माफी पर पहुंचा है और मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।