बंगाणा: बैरियां में पत्नी की हत्या करने वाले फौजी पति और उसके चाचा को ऊना की अदालत में किया गया पेश
Bangana, Una | Sep 26, 2025 थाना बंगाणा के तहत बैरियां में अशिंका को मौत के घाट उतारने वाले फौजी पति प्रवेश व उसके चाचा को शुक्रवार दोपहर ऊना की अदालत में पेश किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी तक फौजी पति ने हत्या की बात को कबूला है। साथ ही यह भी बताया कि अशिंका कोर्ट मैरिज के बाद पुन: शादी का दवाब बना रही थी। जिसके चलते मौत के घाट उतारा।