सतपुली: स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पंचायत सतपुली ने नयार नदी किनारे सफाई अभियान चलाया, पौड़ी रोड पर आज 9:00 बजे दिन मंगलवार
स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पंचायत की ईओ सतपुली सुश्री पूनम के नेतृत्व में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया वहीं लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया, नयार नदी के किनारे कूड़े को एकत्रित किया गया, और लोगों से नदी में कूड़ा नहीं फेंकने की अपील की, इस स्वच्छता अभियान में हरीश आशुतोष नौटियाल हर्षवर्धन सुपरवाइजर बलजीत नरेश अनिल विकास पर्यावरण मित्र शामिल रहे।