तिजारा: तिजारा के डीएसपी शिवराज सिंह ने कांवड़ शिविरों का लिया जायजा
Tijara, Alwar | Jul 18, 2025 शुक्रवार को सायं 4:00 बजे डीएसपी शिवराज सिंह कस्बे के दीवान वाले चौक पर कावड़ शिविर में पहुंचे ।जहां अध्यक्ष धन सिंह सैनी से कावड़ शिविरों का व्यवस्था का जायजा लिया और उन्होंने बताया कि कौवड़ियों के लिए खान-पान, चिकित्सा सुविधा, और असामाजिक तत्व पर नजर रखें और पुलिस को सूचना दें ।अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए