राहतगढ़: वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने ताजपुर गांव से कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
मामला ताजपुर गांव का है जहाँ के रहने बाले उधम पटेल के खेत मे बने कुय में करीब 5 फिट लंबा कोबरा साप देखा गया,,जिसकी सूचना करीब 12 बजे राहतगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह को दी गई,,रेंजर मनीष सिंह ने तुरंत एक रेस्क्यू टीम ताजपुर रवाना की,,रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद कोबरा सांप पर काबू पाया और उसे कुएं से निकाल कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।