गभाना: बलवंत नगलिया में बारिश बनी किसानों के लिए आफत, मकान की दीवार भरभराकर गिरी
गभाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुई बारिश लोगों पर आफत बनकर बरसी। जहां तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी धान व बाजरा की फसल बिछ गई। वहीं गांव बलवंत नगलिया में मंगलवार रात्रि में करीब दस बजे बरसता के चलते किसान मनोज कुमार के मकान की दीवार अचानक से भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि घटना के समय परिवार के सदस्य दीवार से कुछ दूरी पर थे।