निवाई: सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में मुनि संघ के सानिध्य में भगवान का पंचामृत अभिषेक व शांति धारा का आयोजन
Niwai, Tonk | Nov 23, 2025 सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में प्रातः काल करीब 7:00 बजे रविवार जिनोदय युवामंडल ने मुनि संघ के सानिध्य में भगवान का पंचामृत अभिषेक शांतीधारा की इसके पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया गया।धर्म सभा में प्रवचन देते हुए प्रभाव सागर महाराज ने कहा ऋषि मुनि चलते फिरते तीर्थ हैं वह जिस स्थान पर बैठ जाते हैं वही स्थान तीर्थ हो जाता है।जैन समाज के सेंकड़ों लोगथे