बटियागढ़: बरी कनोरा प्लांटेशन के पास लावारिस नवजात मिला, राहगीर ने रजपुरा पुलिस को सूचना दी, अस्पताल में भर्ती
बटियागढ़ ब्लॉक के बरी कनोरा क्षेत्र में कलयुगी मां की करतूत सामने आई है, यंहा के बड़ापुरा क्षेत्र मे जंगल की प्लांटेशन के पास एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में पड़ा मिला,जंगल मे गाय को खोज रहे तेज सिंह बारेला द्वारा नवजात बच्चे की आवाज सुनकर देखा तो बच्चा लावारिस हालत में पड़ा था जिसके बाद तेजसिंह ने घटना की सूचना ग्राम के सरपंच को दी और रजपुरा थाना पुलिस को दी