एटा: गांव लख्मीपुर में पानी की टंकी के विवाद में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, काटा मुँह से अंगूठा, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में शनिवार की शाम को परिवार के लोगों से पानी की टंकी लगाने को लेकर विवाद हो गया घटना में अमित पुत्र ओमवीर घायल हो गया शिकायत के बाद कोतवाली देहात पुलिस ने घायल अमित को मेडिकल परीक्षण एवं उपचार हेतु रविवार की शाम मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया,घायल अमित ने बताया परिवार के चाचा एवं उनके बेटा से पानी की टंक