विजयराघवगढ़: कटनी में नवनिर्मित नहर का हाल: आठ महीने में ही जगह-जगह से टूटने लगी
कटनी के विजयराघवगढ़ के पड़खुड़ी से मेहरहाई सलैया तक बनी नवनिर्मित नहर बरगी परियोजना के तहत बनाई गई है। इस नहर का निर्माण हाल ही में हुआ है, लेकिन महज आठ महीने के अंदर ही यह नहर जगह-जगह से टूटने लगी है। आरोप है कि निर्माण में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे यह परिणाम सामने आए हैं। गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किया गया।